Moradabad Murder: दिल दहला देने वाली खबर आपको बता रहे हैं। खबर मुरादाबाद जिले के थाना कांठ इलाके से है। जहां सौतेले पिता ने छुरे से गला रेतकर मासूम की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। हत्या करने के बाद सौतेले पिता ने ही पुलिस में बच्चे की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि एसएसपी मुरादाबाद ने आज गुरुवार को इस हत्याकांड का रिजर्व पुलिस लाइन में खुलास कर दिया है।