KANPUR BIG BREAKING NEWS : मेस्टोन रोड स्थित बीच वाला मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी #kanpur #KANPURNEWS #JAIHINDTIMES

jaihindtimes 2024-01-28

Views 5

KANPUR BIG BREAKING NEWS : मेस्टोन रोड राम जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी #kanpur
कानपुर (KANPUR) के मेस्टोन रोड (Meston Road) स्थित बीच वाला मंदिर (Beech Wala Mandir) जो कि राम जानकी मंदिर है उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंदिर की देखरेख करने वाले भाजपा नेता और ट्रस्टी को भी हत्या करने की चेतावनी मिली है। एक पोस्टर मंदिर पर चस्पा किया गया है। कुछ पोस्टर मंदिर की दीवार पर लगे थे, कुछ जमीन पर बिखरे हुए थे। एलआईयू और पुलिस टीम ने ये पोस्टर अपने कब्जे में लिए हैं। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। बता दें कि यह मंदिर मेस्टन रोड पर है। KANPUR BIG BREAKING NEWS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS