#INDvsENG #TeamIndia #ViratKohli #RinkuSingh #cricket
IND vs ENG सीरीज़ के बाकी 3 टेस्ट के लिए हुआ TEAM INDIA का ऐलान, GILL की हुई छुट्टी, Rinku को मौका | ENG vs IND | Team India
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है। इस सीरीज़ का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया। लेकिन इसी बीच अब भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही इस टेस्ट सीरीज़ के आखिरी 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस सीरीज़ के पहले दो मैचों से तो विराट कोहली पहले ही बाहर हो गए थे, लेकिन अब इस सीरीज़ के बाकी 3 मैचों से भी विराट कोहली ने आराम की पर्सनल रिजन की वजह से खेलने से मना कर दिया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में लगातार नंबर-3 पर खराब प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को भी टीम से बाहर कर दिया है।
IND vs ENG Test,
Team india,
3rd Test team india squad,
playing 11,
Virat kohli,
Rinku singh,
shubman gill,
india vs england test match,