Leap Year होने के कारण फरवरी इस बार 29 दिनों की है और साल के इस सबसे छोटे महीने में बैंक केवल 18 दिन काम करेंगे. 11 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है.यदि आप किसी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो कृपया फरवरी 2024 में बैंकों के अवकाश की लिस्ट पर नजर जरूर दौड़ाएं ताकि आपको किसी किस्म की परेशानी न हो.
#bankholiday #banks #february #budget2024
~PR.147~ED.148~GR.124~HT.96~