टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) से दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का तमगा छिन सकता है. अमेरिकी कोर्ट (US Court) ने बतौर CEO उनके 55 बिलियन डॉलर के पे-पैकेज (Pay Package) को खारिज कर दिया है. इस फैसले से मस्क की कुल संपत्ति $205 बिलियन से घट कर $154.3 बिलियन हो जाएगी और वे रईसों की सूची से टॉप से खिसक कर तीसरे नंबर पर आ सकते हैं.