Moradabad Crime: मुरादाबाद के थाना छजलैट गांव चेतरामपुर में खाली खेत के बराबर में बंजर भूमि पर 29 जनवरी की सुबह ग्रामीणों को एक गेरुआ रंग की गोवंशीय पशु की कटी गर्दन, मीट काटने के छुरे और अन्य उपकरण मिलने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष छजलैट, सब इंस्पेक्टर बालकिशन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गोवंशीय पशु के अवशेषों को गढ्ढे में दबाकर सब इंस्पेक्टर बाल किशन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ दो घंटे बाद ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया।