Lakh Take Ki Baat : Ranchi में हेमंत सोरेन की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है, पिछले 6 घंटे से हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी है, CM आवास में ED हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है, CM आवास, राजभवन और ED दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई. बता दें कि, सोरेन के घर से दो टूरिस्ट बसें निकली थी.