KANPUR DM Rakesh Kumar Singh took charge : डीएम राकेश सिंह ने बताया कैसे बढाएंगे मतदान प्रतिशत #kanpur #KANPURNEWS #IAS #dm
KANPUR NEWS : नवागत डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने गुरुवार को चार्ज संभाल लिया। कोषागार में उन्होंने चार्ज लिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि LOK SABHA ELECTION आने वाले हैं, कानपुर (KANPUR) में कम मतदान की चर्चाएं रहती हैं। इसको लेकर प्री इलेक्शन पीटीएम कराएंगे। चुनाव से पहले हर स्कूल इसे कराया जाएगा। KANPUR NEWS