Delhi Liquor Scam Arvind Kejriwal ED Summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर किसी बड़े संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उन्हें पेश होने का आदेश दे दिया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। ये आदेश तब जारी हुआ है, जब AAP प्रमुख (Aap Chief) केजरीवाल (Kejriwal) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पांच नोटिसों को नजरअंदाज कर दिया। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) एक के बाद एक 5 समन (Summons) भेज चुकी थी, लेकिन वे ईडी ऑफिस (ED Office) में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद ईडी ने कोर्ट (Court) का रुख किया और दिल्ली के सीएम के ऐसे रवैये की शिकायत कोर्ट से की। जिसपर उन्हें कोर्ट ने 17 फरवरी को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया। आपको बता दें, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को मिले ईडी के पांचों समन को लेकर आप नेता आतिशी (Atishi) ने कहा था, कि इन नोटिसों को लेकर केजरीवाल पहले ही ईडी को चिट्ठी लिख खुद से पूछताछ किए जाने की वजह पूछ चुके हैं, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया।
Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal ED Summon, Kejriwal ED Summons, ED Summons Arvind Kejriwal, Rouse Avenue Court, Liquor Scam, Delhi Liquor Scam, Delhi Liquor Policy Scam, Arvind Kejriwal News, Arvind Kejriwal Liquor Scam, Delhi CM Arvind Kejriwal, Kejriwal, Delhi CM Kejriwal, Delhi Excise Policy Case, ED, AAP, Aam Aadmi Party, Atishi, Court News, Delhi News, Latest News, अरविंद केजरीवाल, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#ArvindKejriwal #EDsummon #ArvindKejriwalEDsummon #KejriwalEDsummons #EDsummonsArvindKejriwal #RouseAvenueCourt #LiquorScam #DelhiLiquorScam #DelhiLiquorPolicy #ArvindKejriwalLiquorScam #DelhiCmArvindKejriwal #Kejriwal #DelhiCmKejriwal #DelhiExcisePolicy #EnforcementDirectorate #ED #AAP #AamAadmiParty #Atishi #oneindiahindi
~HT.99~PR.84~ED.104~