6-8 फरवरी तक चली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ( Monetary Policy Committee) की बैठक के बाद, RBI गवर्नर (Governor) शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने ऐलान किया कि इस बार भी रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महंगाई (Inflation) को काबू में रखकर Long Term Growth पर फोकस करना है.