Delhi Breaking : Delhi केमेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां पिंक लाइन स्टेशन गोकुलपुरी के प्लेटफॉर्म की साइड की दीवार का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया. सड़क पर मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. ऐसे में सड़क पर वाहनों की कतारें लग गई हैं. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक 3-4 से चार लोगों के घायल होने की भी खबर है.