Haldwani Violence : Haldwani हिंसा को लेकर Nainital के DM वंदना सिंह ने खोला राज, DM वंदना सिंह ने बताया, दंगाइयों ने पहले से ही हमले की योजना बना रखी थी. इनका प्लान था कि जिस दिन भी डिमोलिशन की कार्रवाई होगी उस दिन अमले पर हमला किया जाएगा. हालांकि हमने पत्थर वाली भीड़ को तो तितर-बितर कर दिया, लेकिन दूसरी भीड़ आई उसके पास पेट्रोल बम थे जिससे उन्होंने आगजनी को अंजाम दिया और उनका मकसद पुलिसबल को निशाना बनाना था. उनको चोट पहुंचाने का था.