साल 2012 में सुपरस्टार पवन कल्याण की रिलीज हुई मूवी ‘कैमरामैन गंगाथो रामबाबू’ (Cameraman Ganga tho Rambabu) को एक बार फिर सिनेमा घर में रिलीज किया गया है। फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया था और इसमें पवन कल्याण के साथ तमन्ना लीड रोल में थीं।
पवन के फैंस में इतना ज्यादा उत्साह देखने