पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) लगातार मुश्किलों में घिरता जा रहा है. पहले आरबीआई ने पेटीएम बैंक के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसपर बैन (RBI Banned Paytm Payments Bank) लगाने का फैसला किया. इसके बाद अब रिटायरमेंट फंड रेगुलेटर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EFFO) ने भी फिनटेक कपंनी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. इसको लेकर EPFO ने 8 फरवरी, 2024 को एक सर्कुलर भी जारी किया है.
#paytmnews #paytmshare #paytm #rbi #paytmupi #paytmpaymentsbank #Paytmcrisis #paytmban #EPFO
~HT.99~PR.147~ED.148~