लीथियम (Lithium) बैटरी (Battery) किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कुल कीमत का सबसे बड़ा हिस्सा होती हैं और इसे सस्ता होते देख टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की. कुछ समय पहले MG ने भी अपने EV वाहनों को सस्ता किया था. कंपनियों को आगे भी बैटरी के दाम में और गिरावट की उम्मीद है.