Debate Live : आज किसानों के Delhi चलो मार्च के कारण सभी बॉर्डर सील हो चुके हैं. देर रात तक केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच ये बैठक चली. सरकार ने आंदोलन पर अड़े अन्नदाताओं को समझाने का हर संभव प्रयास किया, मगर 5 घंटे से अधिक चली बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. इसके बाद किसानों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि अब Delhi कूच होकर रहेगा. अब सवाल ये उठता है कि, आखिर क्यों आक्रोश में हैं अन्नदाता?