Maharishi Naval Jayanti 2024: पाली शहर में वाल्मीकि समाज की ओर से शुक्रवार को समाज के धर्मगुरु महर्षि नवल साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में जयकारों के साथ वाहन रैली निकाली गई। रैली में समाजबंधुओं ने भजन गाकर महर्षि की महिमा का गुणगान किया।
समाज के मनीष जावा ने बताया कि समाज के लाल महाराज,