मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में पश्चिमी विक्षोभ का भारी असर पड़ने वाला है. जिसकी वजह से अगले तीन दिन यानि सोमवार, मंगलवार और बुधवार (Monday, Tuesday and Wednesday) को बारिश होने की संभावना तेज है. वहीं मौसम के जानकारों का भी अनुमान है कि बारिश होने के बाद दिल्ली एनसीआर के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. जाहिर है जब तापमान में गिरावट आएगी. तब ठंड बढ़ने के पूरे आसार बनेंगे. वहीं मौसम विभाग ने ये भी जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान (maximum temperature) में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
#DelhiRainAlert #WeatherUpdate #WeatherUpdates #DelhiNCRRaining #delhiweather #Raining
~PR.250~ED.276~