देश के दिग्गज कारोबारी समूहों में गिने जाने वाले टाटा ग्रुप (Tata Group) के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. उसने पड़ोसी देश पाकिस्तान की पूरी इकोनॉमी (Pakistan Economy) को पीछे छोड़ दिया है. टाटा ग्रुप का मार्केट कैप (Market Capitalization) 365 अरब डॉलर हो चुका है. उधर, आईएमएफ (IMF) के अनुमान के मुताबिक, आर्थिक और राजनीतिक संकट में फंसे पाकिस्तान की जीडीपी (Pakistan GDP) लगभग 341 अरब डॉलर ही है.
#TATAgroup #tata #pakistanGDP #tataMcap #Pakistaneconomy #tatavspakistan
~ED.148~PR.147~