RBI की तरफ से पेटीएम को थोड़ी राहत मिली थी और सर्विसेज बंद करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया था. इसके बाद दूसरी गुड न्यूज आई जो थी कि पेटीएम ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. एक्सिस बैंक को नोडल अकाउंट बनाए जाने से 19 फरवरी को पेटीएम का शेयर 5% जंप करके 358.55 रुपए के अपर प्राइस बैंक को हिट भी कर दिया था लेकिन इसी के साथ एक नेगेटिव न्यूज भी आ गई. जेफरीज इंडिया ने पेटीएम की रेटिंग को Discontinue कर दिया. पेटीएम की रेटिंग को कम करने वाली जेफरीज इंडिया पहली ऐसी बड़ी ब्रोकरेज कंपनी भी बन गई है... तो पूरी खबर है आगे क्या हो सकता है. चलिए जानते हैं.
#jefferiesindia #paytmfastag #paytmfastagdeactivate #fastagaccount #rbi #fastagrefund #paytmcrisis #paytmpaymentsbank
~HT.99~PR.147~ED.148~