Magh Purnima 2024: वैसे तो हर एक पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण, देवी लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा-अर्चना का विधान है। परन्तु माघ मास भगवान विष्णु का अतिप्रिय होने से इस महीने की पूर्णिमा का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस वर्ष माघी पूर्णिमा 24 फरवरी को मनाई जाएगी। इसके अलावा माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती भी मनाई जाती है। इस दिन वाग्देवी यानि सरस्वती के स्वरुप ललिता महाविद्या की जयंती भी है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान-दक्षिणा का बत्तीस गुना फल प्राप्त होता है। इसलिए इसे बत्तीसी पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के पूजन और व्रत और कथा का श्रवण या वाचन करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। माघ पूर्णिमा व्रत पूजा विधि, चांद को अर्घ्य कैसे दें..
Magh Purnima 2024: Although there is a tradition of worshiping Lord Satyanarayan, Goddess Lakshmi and Chandradev on every full moon. But since the month of Magh is very dear to Lord Vishnu, the importance of the full moon of this month increases even more. This year Maghi Purnima will be celebrated on 24th February. Magh Purnima 2024 Vrat Puja Vidhi: Magh Purnima Ki Raat Chand Ko Arghya Kaise De ?
#MaghPurnima2024PujaVidhi #MaghPurnimaPujaVidhiInHindi #MaghPurnimaVratVidhi #MaghPurnimaChandramaArghya #MaghPurnimaChandPujaVidhi
~PR.111~ED.120~