Ashneer Grover Reply to Anupam Mittal: शार्क टैंक इंडिया (Shark tank india) के पहले सीजन के बाद से ही अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)ने खुद को शो से अलग कर लिया था, लेकिन वो अक्सर अपने अंदाज के लिए चर्चाओं में रहते हैं। ऐसे ही सीजन 3 के एक एपिसोड में अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) के गुस्से पर किए गए तंज पर अब अशनीर ग्रोवर ने पलटवार किया है।
~HT.95~