देश का प्रतिष्ठित बिजनेस समूह टाटा ग्रुप अपनी नई कंपनी को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी में जुटा है। टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रिक कारें मौजूदा समय में देश-दुनिया में धूम मचा रही हैं। इन्हें समूह की नई कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEM) तैयार कर रही है। अब आईपीओ यानी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए टाटा समूह का जोर ईवी बिजनेस में निवेश को बढ़ावा देने पर है।
#tatagroup #tata #tatamotors #tataipo #ipo #tataevbusiness #ev #electricvehicles
~HT.99~PR.147~ED.148~