Kahani- Unlocking Success: Proven Strategies for Achieving Your Goals! #SuccessTips #GoalSetting #Motivation

Veer-Tech 2024-02-28

Views 4

सफलता की कविता:

सपनों की ऊँचाइयों पर जाना है हमें,
कठिनाईयों को पार कर जीत हासिल करना है हमें।

मेहनत की राहों में चलना है हमें,
हर कठिनाई को स्वीकार कर नया उत्साह पाना है हमें।

विफलता की आंधियों में लड़ना है हमें,
संघर्ष के बाद ही सफलता का मिठा स्वाद पाना है हमें।

उड़ान भर, सपनों की ओर बढ़ना है हमें,
जीवन की हर राह में अपनी मंजिल को पाना है हमें।

सफलता की कहानियों से हम सीखते हैं,
मेहनत और आत्म-विश्वास से ही जीत हासिल करते हैं।

जीवन की धूप-छाँव के संघर्ष में ही,
हम सफलता की उचाईयों को छूते हैं, हमें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS