आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आरजेडी नौटंकियों की पार्टी है। ये (आरजेडी)लोग नेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं...बिहार की जनता स्वीकार नहीं करेगी उन्हें। बिहार को एक नेता की जरूरत है, कोई ऐसा व्यक्ति जो नेतृत्व कर सके...जिस तरह का बयान उन्होंने (तेजस्वी यादव) ने दिया है, वह उनके मन की हताशा को दर्शाता है।
~SM.208~