Lakh Take Ki Baat: Telangana में संबोधन के दौरान PM मोदी ने परिवारवाद पर निशाना साधा, PM मोदी ने विपक्ष पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. PM मोदी ने कहा कि इन्होंने अपने परिवार को हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया, मोदी ने देश हित के लिए खुद को खपा दिया है.