गांधीनगर जिले की छत्राल जीआईडीसी स्थित स्वागत प्रोडक्ट नामक कंपनी में मंगलवार को छापा मारकर खाद्य एवं औषध विभाग की टीम ने 16000 किलो शंकास्पद घी बरामद किया है। इसकी कीमत लगभग 79 लाख रुपए बताई जा रही है। मिलावट की शंका पर घी के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। गुजरात राज्य के खा