मंगलवार यानि 5 मार्च की शाम को दुनिया के कई हिस्सों में मार्क जुकरबर्ग की व्हाट्स एप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के कामकाज में बड़ी बाधा आई थी. फेसबुक का सर्वर डाउन था तो वहीं इंस्टाग्राम के भी बहुत सारे फीचर्स रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे. दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी में से एक फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को इस घटना से काफी नुकसान हुआ है. कंपनी के शेयर्स में भी गिरावट आई और साथ ही उनके नेटवर्थ को भी अरबों डॉलर का नुकसान हुआ..
#markzuckerberg #facebook #instagram #meta #socialmedia #metashares #metameltdown #threads
~PR.147~ED.148~HT.178~