Kharmas 2024: खरमास को हिंदू धर्म में शुभ नहीं माना जाता है. सूर्य देव के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान खरमास लगता है. सूर्य देव एक राशि में 30 दिनों तक रहते हैं. साल में दो बार खरमास आता है. सूर्य साल में दो बार बृहस्पति की राशियों में एक-एक महीने के लिए रहता है. इनमें 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक धनु और 15 मार्च से 15 अप्रैल तक मीन राशि में. खरमास दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.कब से लगेगा खरमास? मार्च महीने में 14 मार्च को सूर्य देव दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव के कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास शुरू होगा.
#kharmasKabSeKabTak2024 #KharmasStartDate2024 #kharmasenddate2024 #kharmaskabsestarthai #kharmaskitnetarikhsestarthai #kharmaskabsestarthuahai #kharmasnewstoday
~HT.97~PR.111~ED.118~