जयपुर. एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर निकले किसानों के कूच को प्रशासन ने दूदू में रोक दिया। सोमवार दोपहर किसान किसान ट्रैक्टरों के साथ राजधानी के लिए कूच को निकले थे। एसडीएम योगेश देवल व एएसपी शिव लाल बैरवा की समझाइश पर किसानों को दूदू में रोक दिया गया।