Lakh Take Ki Baat : बहरामपुर सीट से युसुफ पठान की उम्मीदवारी पर अधीर रंजन चौधरी बिफरे, अधीर रंजन ने कहा, ममता बनर्जी ने गठबंधन का भरोसा तोड़ा है. दरअसल, CM ममता बनर्जी कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान को उतारा दिया है, CM ममता ने बहरामपुर सीट से युसुफ पठान को उतारा जिसे अधीर रंजन चौधरी का गढ़ माना जाता है