शेयर बाजार में कब क्या होगा? अगर ये अंदाजा लगाने में हर कोई सफल हो गया तो हर इंसान राकेश झुनझुनवाला या राधाकृष्ण दमानी ही बनेगा. जबकि असलियत में शेयर मार्केट को समझना थोड़ी टेढ़ी खीर है. ऐसा ही कुछ बिगबॉस ओटीटी के विनर रहे सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव के साथ हुआ है. उन्होंने जिस कंपनी के शेयर में इंवेस्ट करने को लेकर 15 महीने पहले ट्वीट किया था, अब उसमें 95 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
#elvishyadav #elvishyadavstock #elvishyadavcontroversy
~HT.99~PR.147~ED.148~