भारत (India) में हर क्षेत्र के हिसाब से हिंदू वर्ग (Hindu Community) में शादियों से जुड़े नियम (Marriage Rituals) बदल जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे नियम हैं जो कि नॉर्थ इंडिया (North India) में समान ही है. बिहार, (Bihar) यूपी (UP) के पूर्वी इलाकों में शादी से जुड़ी दो ऐसे नियम हैं जो तकरीबन सभी जगहों पर देखे जाते हैं. पहला ये है कि विदाई के वक्त दुल्हन (Dulhan) अपने पीछे की तरफ चावल फेंकती (Sprinkle Rice) हैं. वहीं दूसरी परंपरा ये है कि चावल फेंकने के बाद वो अपने पिता के (Bride Father) घर को पलटकर नहीं देखती हैं. एक और भी रूल है कि शादी के बाद पिता अपनी बेटी की हाइट की रस्सी अपने घर में रखते हैं. सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है.
marriage rituals,marriage,after marriage rituals,bengali marriage rituals,telugu marriage traditional rituals,rituals,ritual,hindu marriage rituals,wedding rituals,indian marriage rituals,actual marriage rituals,strange marriage rituals,marriage rituals around the world,weird marriage rituals in the world,funny marriage rituals around the world,indian marriage, विदाई और चावल,शादियों से जुड़ी परंपराएं, बेटियों की विदाई, oneindia plus,वनइंडिया प्लस
#marriagerituals #marriage #aftermarriagerituals #MarriageRitualsinIndia #SprinkleRice
~HT.99~PR.87~ED.106~GR.123~