पिछले कुछ वक्त में रेगुलेटर्स (Regulators) ने कुछ बड़े और कड़े फैसले किए हैं जिनकी धूम, धमक और धुआं हर तरफ नजर आया इन्हीं फैसलों पर हम स्पेशल सीरीज लेकर आए हैं. सीरीज के चौथे एपिसोड में देखिए HDFC बैंक की डिजिटल 2.0 की बार-बार फेल होती कोशिश और ग्राहकों को होती परेशनी पर RBI के एक्शन की पूरी कहानी.