लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों (Lok Sabha Election 2024 Date) का आज ऐलान हो गया है. भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके मुताबिक 2024 का लोकसभा चुनाव कुल सात फेज (Lok Sabha Election in 7 Phases) में होंगे. जिसके लिए पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल होगी वहीं अंतिम यानि सातवें फेज की वोटिंग 1 जून को होगी. उसके बाद वोटों की गिनती यानि मतगणना 4 जून (Lok Sabha Election ) को की जाएगी. इसी कड़ी में चलिए जानते हैं कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों में कब चुनाव होंगे. कितने फेजों में होंगे और उनकी तारीखें क्या क्या होंगी.
#loksabhaelections2024date #rajivkumar #electioncommissionofindia #loksabhachunavdates2024 #loksabhachunavvotingdates2024 #loksabhachunavfullschedule #eci
~PR.87~ED.106~HT.95~