K Kavita Appears in Court : राउज एवेन्यू कोर्ट में के कविता की पेशी हुई, रिमांड खत्म होने के बाद ED ने कोर्ट में पेश किया. बता दें कि, के कविता शराब घोटाले में आरोपी है और ED ने उन्हें Hyderabad से गिरफ्तार किया था. कहा जा रहा है कि के कविता के बयानों के आधार पर ही केजरीवाल की गिरफ्तार हुई.