सीता और संज्ञा में क्या समानता थी?#puranikyatra #ram #sita #sangya #surydev #ramayan #ramcharitmanas
सूर्यदेव का तेज जब संज्ञा के लिए असहनीय हो गया तो संज्ञा ने अपने शरीर से एक छाया संज्ञा उत्पन्न की थी। शनिदेव इन्ही छाया संज्ञा के पुत्र थे। राम जी के वनवास के समय अग्निदेव और रामजी ने सीता माता की जगह छाया सीता को बदल दिया था और रावण वध के बाद अग्निपरीक्षा के समय छाया सीता को वापस असली सीता से बदल दिया गया। ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करे। Ram Sita Surydev Sangya Chaya Sita Chaya Sangya Cloning