Bihar Politics : पशुपति पारस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, पशुपति पारस ने इस पोस्ट में कहा, तीसरी बार NDA की सरकार बनेगी, PM मोदी हमारे नेता है, उनका फैयला सर्वोपरी है. बता दें कि, चिराग पासवान NDA का हिस्सा बन चुके है, ऐसे में चाचा पशुपति पारस ये चाहते है कि PM मोदी तीसरी बार PM बने.