24 Ka Akhada : लोकसभा चुनाव में Jammu-Kashmir के Udhampur संसदीय क्षेत्र में इस बार कांग्रेस और BJP के बीच आमने-सामने की टक्कर मानी जा रही है, हालांकि, इस क्षेत्र को BJP का गढ़ माना जाता है, 2014 और 2019 में BJP के डॉ जितेंद्र सिंह ने भारी मतों से चुनाव जीता था, और एक बार फिर 2024 में वो चुनावी रण में है, आइए जानें Udhampur की जनता चुनाव को लेकर क्या सोचती है.