जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को कृषि भूमि पर विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया। सांगानेर के किशोरपुरा में छह बीघा में शिव विहार नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान यहां बनीं ग्रेवल की सडक़ें व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।