Taiwan Earthquake : Taiwan में फिर भूकंप के झटके महसूस हुए, रिक्टर स्केल पर 5.3 भूकंप की तीव्रता रही, Taiwan 3 अप्रैल के बाद से लगातार आफ्टरशॉक आ रहे हैं. बता दें कि, 3 अप्रैल को Taiwan में भूकंप से जबरदस्त तबाही हुई थी, इस भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी, Taiwan में 25 सालों में सबसे भीषण भूकंप आया.