भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 12 करोड़ रुपये की एक सुपर लग्जरी कार खरीदी है. नीता अंबानी ने नई रोल्स रॉयस फैंटम VIII की डिलीवरी ली है। पिंक कलर की इस गाड़ी को खासतौर पर नीता अंबानी के लिए डिजाइन किया गया है.
#nitaambani #annatambani #mukeshambani #rollsroyce
~PR.147~ED.148~HT.98~