PM Modi in Saharanpur : CM योगी ने एक बार फिर माफिया को चेतावनी दी, CM योगी ने कहा, कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा, माफिया वहीं जाएगा, जहां उसकी जगह है, आज कोई जेल में है तो कोई जहन्नुम में, और बाकी जो बचे हुए है, स्वयं ही राम-नाम सत्य है कि यात्रा में निकल चुके है.