देश के टॉप 8 शहरों में घरों की बिक्री के चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं. ₹45 लाख से कम कीमत वाले घरों (Affordable Home) की बिक्री बीते साल के इसी समय की तुलना में आधी हो गई है. वहीं ₹75 लाख के ऊपर वाले घरों की मांग बढ़ गई है. जानिए सबसे ज्यादा किस प्राइस बैंड (Price Band) के घरों की मांग बढ़ी है.