धान के भावों में मंदी रही, अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे

Patrika 2024-04-16

Views 521

कोटा. भामाशाहमंडी में मंगलवार को 2.50 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। धान 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक 35 हजार कट्टे की रही। लहसुन 5000 से 17000 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के महामंत्री महेश खण्डेलवाल ने बताया कि बुधवार 17 अप्रेल को रामनवमी के अवसर पर मंडी में अवकाश रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS