घर-घर हुई कुलदेवी की पूजा
दौसा. चैत्र नवरात्र की अष्टमी के मौके पर मंगलवार को जिलेभर में लोगों ने घर-घर कुलदेवी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। जिला मुख्यालय पर नई मंडी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शाम को आरती के समय सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े। लोगों ने माता के दर्शन कर मनोकामना की। अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजन व धार्मिक अनुष्ठान किए गए। वहीं घरों में लोगों ने सुबह जोत जलाकर माता की आराधना की। प्रसाद बनाकर भोग लगाया तथा परिवारों ने सामूहिक आरती की। कई जगह कन्याओं को भोज भी कराया गया।