एक बार की बात है एक राज्य मैं राजा था और उसके अपने मंत्रिमंडल मैं बहुत सरे ज्ञानी मंत्री थ। एक बार राजा ने अपने मंत्री हेमराज से पूछा की हेमराज " एक सवाल का जवाब मुझे दो" सवाल ये है स्त्री की एक चाहत क्या होती है, ऐसा क्या है जो स्त्री चाहती है ,ये सुन कर मंत्री हेमराज चौक गया और बोलै महाराज मैं आपको कैसे बता हूँ सकता हूँ मेरी तो अभी शादी भी नहीं हुई है , लेकिन ये बात सुन कर राजा नाराज हो गया और बोलै मुझे इसका जवाब चाहिय, हेमराज मंत्री ये सुन कर डर गया मरता क्या नहीं करता और डरते डरते हुए बोलै महाराज मुझे इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिया थोड़ा समय चाइये, राजा ने बोलै ठीक है बोलो कितना समय चाहिए हेमराज मंत्री ने बोलै महाराज आप मुझे ३० दिन का समय दे दो ,
राजा ने हेमराज मंत्री को ३० दिन का समय दे दिया
#horror Story,