AC Helmet to Traffic Police : Varodara में ट्रैफिक पुलिस के पास खास AC हेलमेट है, ये AC हेलमेट बैटरी से चलने वाला है, इस हेलमेट पुलिस को तेज धूप और गर्मी से राहत देंगे, इससे गर्मी में भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. बता दें कि, इस AC हेलमेट का अविष्कार Varodara के IIM के छात्र ने की.