हनुमानजी कितने भाई थे? hanumanji kitne bhai the? #puranikyatra #hanuman #hanumanji #ram #ramji #new #ramayan #mahabhart
क्या आप जानते हैं हनुमानजी के 4 और भाई भी थे। ये जानकारी हमे मिलती है ब्रह्माण्डपुराण मध्यभाग अध्याय 7 श्लोक 224-228 तक।
वानर राज केसरी से कुञ्जर की पुत्री अंजनी से वायु द्वारा हनुमान का जन्म हुआ। अंजनी के पुत्रो में हनुमान सबसे ज्येष्ठ थे उसके बाद मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान और धृतिमान भी हुए। हनुमान के जितने भाई थे, वे सब पत्नियों से प्रतिष्ठित थे। हनुमान ब्रह्मचारी थे। वे युद्ध मे समस्त संसार से भी युद्ध करने का साहस कर सकते थे। तीव्र से तीव्र गमन में वे दूसरे गरुड़ थे। ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे चैनल पुराणिक यात्रा को फॉलो करें।