मतदान के महापर्व में नाचते-गाते वोट डालने पहुंचे मतदाता

Patrika 2024-04-19

Views 51

राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट के लिए मतदान चल रहा है। जयपुर ग्रामीण सीट पर शुक्रवार को प्रथम चरण में मतदान चल रहा है। जयपुर ग्रामीण सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में है। 8 विधानसभा के 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता 2128 बूथों पर मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा शाहपुरा, विराटनगर, कोटपूतली, जमवारामगढ़, आमेर, झोटवाड़ा, फुलेरा व बानसूर आते है। जिनमें कुल 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता है। जिसमें पुरुष 11 लाख 45 हजार 437 और महिला मतदाता 10 लाख 39 हजार 533 एवं 8 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 4 लाख 44 हजार 55 मतदाता है। जबकि सबसे कम कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 28 हजार 201 मतदाता है। जयपुर में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। जिला प्रशासन व पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं। कई जगह ईवीएम मशीन नहीं चलने की शिकायत मिली। कुछ देर बाद चालू होने पर मतदान शुरू हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS